मंगलवार को दिन भर चली सियासी मशक्कत के बाद कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं ने मुंबई के एक होटल में काफ़ी देर तक मुलाक़ात की। इसके बाद कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ़्रेंस की। प्रेस कॉन्फ़्रेंस में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि बैठक में दोनों दलों ने राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा की। पटेल ने कहा कि शिवसेना ने पहली बार कांग्रेस-एनसीपी से संपर्क साधा। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि वह राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफ़ारिश केंद्र को भेजने की निंदा करते हैं। पटेल ने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष को फ़ोन किया था। पटेल ने कहा कि उनका जोर न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर है।