महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी, इसे लेकर तमाम राजनीतिक दलों के बीच जोर-आजमाइश जारी है। महाराष्ट्र की राजनीतिक लड़ाई का फ़ैसला अब दिल्ली में हो सकता है क्योंकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार की सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाक़ात होनी है। दूसरी ओर, देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाक़ात की है। मुलाक़ात के बाद फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में जल्द ही सरकार का गठन होगा।
महाराष्ट्र का रण: शरद पवार और फडणवीस दिल्ली में, हलचल बढ़ी
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 4 Nov, 2019
महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी, इसे लेकर तमाम राजनीतिक दलों के बीच जोर-आजमाइश जारी है।

शिवसेना की ओर से यह दावा करने के बाद कि उसके पास 170 विधायकों का समर्थन है, यह संकेत मिल रहे हैं कि शिवसेना अब बीजेपी के साथ नहीं रहेगी। शिवसेना को विधानसभा चुनाव में 56 सीटें मिली हैं। माना जा रहा है कि शिवसेना को कांग्रेस के 44, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के 54 और कुछ निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिल सकता है और ऐसे में यह आंकड़ा 170 के करीब पहुंचता है। संजय राउत यह भी कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही बनेगा।