महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी, इसे लेकर तमाम राजनीतिक दलों के बीच जोर-आजमाइश जारी है। महाराष्ट्र की राजनीतिक लड़ाई का फ़ैसला अब दिल्ली में हो सकता है क्योंकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार की सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाक़ात होनी है। दूसरी ओर, देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाक़ात की है। मुलाक़ात के बाद फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में जल्द ही सरकार का गठन होगा।