महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही सियासी कुश्ती में शिवसेना और बीजेपी, दोनों ही पूरा जोर लगा रहे हैं। सरकार गठन के मसले पर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस जहां दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाक़ात करेंगे, वहीं शिवसेना नेता संजय राउत सोमवार शाम 5 बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाक़ात करेंगे। इससे पहले भी ये दोनों दल राज्यपाल से अलग-अलग मुलाक़ात कर चुके हैं।