चुनाव परिणाम को आये एक सप्ताह बीत गया है लेकिन साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी-शिवसेना बहुमत मिलने के बावजूद सरकार नहीं बना पा रही हैं। दोनों ही दलों में 50-50 के फ़ॉर्मूले को लेकर खींचतान जारी है। जिस तरह से दोनों दलों के नेताओं के बीच बयानबाज़ी जारी है, उससे अब यह अंदेशा लगने लगा है कि कहीं यह गठबंधन टूट तो नहीं जाएगा?
महाराष्ट्र: क्या टूट जायेगा बीजेपी-शिवसेना गठबंधन?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 1 Nov, 2019

जिस तरह से बीजेपी-शिवसेना के नेताओं के बीच बयानबाज़ी जारी है, उससे अब यह अंदेशा लगने लगा है कि कहीं यह गठबंधन टूट तो नहीं जाएगा?
24 अक्टूबर को जब चुनाव नतीजे आये थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा कर दी थी कि देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में महाराष्ट्र विकास करेगा। लेकिन उसी दिन जब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 50-50 के फ़ॉर्मूले की बात कही थी तो यह सवाल उठने लगा था कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा।