चुनाव परिणाम को आये एक सप्ताह बीत गया है लेकिन साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी-शिवसेना बहुमत मिलने के बावजूद सरकार नहीं बना पा रही हैं। दोनों ही दलों में 50-50 के फ़ॉर्मूले को लेकर खींचतान जारी है। जिस तरह से दोनों दलों के नेताओं के बीच बयानबाज़ी जारी है, उससे अब यह अंदेशा लगने लगा है कि कहीं यह गठबंधन टूट तो नहीं जाएगा?