क्या महाराष्ट्र में सत्ता स्थापित करने का विकल्प तैयार हो रहा है? शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत की राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार के साथ हुई बैठक के बाद इस बात की प्रबल संभावनाएँ जतायी जा रही हैं कि कहीं न कहीं कुछ खिचड़ी पक रही है। और इस खिचड़ी का केंद्र बिंदु बना हुआ है शरद पवार का मुंबई स्थित आवास 'सिल्वर ओक'। गुरुवार सुबह से ही वहाँ बैठकों का दौर शुरू हुआ और वह देर रात तक चलता रहा।
महाराष्ट्र में घटनाक्रम तेज़, शिवसेना नये विकल्प से देगी बीजेपी को झटका?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 1 Nov, 2019

क्या महाराष्ट्र में सत्ता स्थापित करने का विकल्प तैयार हो रहा है? शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत की राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार के साथ हुई बैठक के बाद अब क्या होगा?
पहला घटनाक्रम हुआ कांग्रेस नेताओं पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण और बालासाहब थोरात की बैठक के दौरान। बताया जाता है कि इस बैठक में शरद पवार ने कांग्रेस के नेताओं को कहा कि पहले वे पार्टी प्रमुख सोनिया गाँधी की सहमति हासिल कर लें कि संभावित नए विकल्प में कांग्रेस की क्या और कैसी भूमिका रहेगी। बताया जाता है कि इस विषय में कांग्रेस के राज्य स्तरीय नेताओं की प्रदेश प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे से चर्चा होने के बाद गुरुवार रात ही उपरोक्त तीनों नेता सोनिया गाँधी से चर्चा करने के लिए दिल्ली रवाना हो गए थे।