क्या महाराष्ट्र में सत्ता स्थापित करने का विकल्प तैयार हो रहा है? शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत की राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार के साथ हुई बैठक के बाद इस बात की प्रबल संभावनाएँ जतायी जा रही हैं कि कहीं न कहीं कुछ खिचड़ी पक रही है। और इस खिचड़ी का केंद्र बिंदु बना हुआ है शरद पवार का मुंबई स्थित आवास 'सिल्वर ओक'। गुरुवार सुबह से ही वहाँ बैठकों का दौर शुरू हुआ और वह देर रात तक चलता रहा।