महाराष्ट्र की सत्ता का समीकरण बिठाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार दिल्ली में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गाँधी से मिलकर महाराष्ट्र लौट चुके हैं। लेकिन मुंबई में राजनीतिक हालात तेजी से बदल रहे हैं। देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन उनके लिए झटका देने वाली ख़बर यह है कि क्या उनका मुक़ाबला अब सीधा शरद पवार से होने जा रहा है?