महाराष्ट्र के नतीजे आये 10 से ज़्यादा दिन हो चुके हैं लेकिन सरकार गठन की तसवीर अब तक साफ़ नहीं हो सकी है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार की महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाक़ात हो चुकी है। ख़बरों के मुताबिक़, सोनिया गाँधी ने शिवसेना को समर्थन देने से इनकार कर दिया है। लेकिन यह भी ख़बर आ रही है कि एनसीपी शिवसेना के साथ मिलकर राज्य में सरकार बना सकती है और कांग्रेस इसे बाहर से समर्थन दे सकती है।