महाराष्ट्र के नतीजे आये 10 से ज़्यादा दिन हो चुके हैं लेकिन सरकार गठन की तसवीर अब तक साफ़ नहीं हो सकी है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार की महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाक़ात हो चुकी है। ख़बरों के मुताबिक़, सोनिया गाँधी ने शिवसेना को समर्थन देने से इनकार कर दिया है। लेकिन यह भी ख़बर आ रही है कि एनसीपी शिवसेना के साथ मिलकर राज्य में सरकार बना सकती है और कांग्रेस इसे बाहर से समर्थन दे सकती है।
कार्टून, ट्विटर और संपादकीय वार लेकिन कब बनेगी सरकार?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 5 Nov, 2019

महाराष्ट्र के नतीजे आये 10 से ज़्यादा दिन हो चुके हैं लेकिन सरकार के गठन की तसवीर अब तक साफ़ नहीं हो सकी है।
चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी और शिवसेना को आपसी बातचीत के द्वारा सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए थी लेकिन दोनों तरफ़ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के माध्यम से बीजेपी की राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना शुरू कर दी। शायद उन्हें इस बात का अंदेशा रहा हो कि आने वाले दिनों में सत्ता में बंटवारे को लेकर बीजेपी का क्या रुख रहने वाला है।