मुंबई और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की जांच का दायरा बढ़ते ही संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा होने लगा है। मुंबई में इन बढ़ते मामलों को देखते हुए क़रीब 200 स्थानों पर कर्फ्यू को और अधिक कड़ा कर दिया गया है। ऐसी ख़बर है कि बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में उद्धव सरकार ने यह निर्णय किया है कि केंद्र सरकार लॉकडाउन को लेकर जो भी फैसला करे लेकिन महाराष्ट्र में इसे 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा।