कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में अब राजनीति गरमाने लगी है। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस मामले में भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय गृह मंत्री पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि निज़ामुद्दीन में तब्लीग़ी जमात को इतना बड़ा आयोजन करने की इजाज़त किसने दी? कार्यक्रम के आयोजन स्थल मरकज़ के पास में ही पुलिस स्टेशन है फिर भी वह कार्यक्रम रुका क्यों नहीं, क्या इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ज़िम्मेदार नहीं है?
तब्लीग़ी जमात कार्यक्रम को क्यों दी इजाज़त, जवाब दें गृह मंत्री: महाराष्ट्र सरकार
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 9 Apr, 2020

कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में अब राजनीति गरमाने लगी है। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस मामले में भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय गृह मंत्री पर सीधा निशाना साधा है।
देशमुख ने कहा कि रात दो बजे मरकज़ में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल क्यों पहुँचे और उन्होंने वहाँ मौलाना से क्या गुप्त चर्चा की? यह कार्य तो दिल्ली के पुलिस आयुक्त का होना चाहिए, ऐसे में डोभाल को वहाँ किसने भेजा? देशमुख ने कहा कि अजित डोभाल और दिल्ली पुलिस के आयुक्त का इस बारे में कोई बयान अब तक नहीं आया है जो अपने आप में सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि तब्लीग़ी जमात के आयोजन की अनुमति को लेकर जो सवाल खड़े हो रहे हैं और वहाँ से देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना का संक्रमण जिस तरह से फैला है उसका जवाब कौन देगा।