लॉकडाउन के बीच डीएचएफ़एल कंपनी के प्रमोटर वधावन परिवार को महाराष्ट्र के महाबलेश्वर स्थित अपने फ़ॉर्महाउस पर जाने की अनुमति देने का मुद्दा उठाना क्या बीजेपी के लिए उलटा पड़ रहा है? क्योंकि इस मुद्दे पर राजनीति गरमाने लगी है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह मुद्दा उठाकर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की थी लेकिन कांग्रेस ने इस मामले में जो आरोप लगाए हैं, वे चौंकाने वाले हैं।
बीजेपी को उल्टा पड़ेगा वधावन परिवार को लॉकडाउन में अनुमति देने का मुद्दा उठाना?
- महाराष्ट्र
- |
- संजय राय
- |
- 11 Apr, 2020


संजय राय
महाराष्ट्र कांग्रेस ने कहा है कि वधावन परिवार ने पिछले तीन साल में बीजेपी को 20 करोड़ रुपये का चंदा दिया है जबकि इनकी सभी कंपनियां घाटे में चल रही थीं।
कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा है कि गृह विभाग के विशेष प्रधान सचिव अमिताभ गुप्ता को लेकर राज्य सरकार ने अपने अधिकार क्षेत्र के तहत कार्रवाई कर दी है और अब बारी केंद्र सरकार की है। उन्होंने कहा कि देखना यह है कि केंद्र सरकार इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।
संजय राय
संजय राय पेशे से पत्रकार हैं और विभिन्न मुद्दों पर लिखते रहते हैं।