लॉकडाउन के बीच डीएचएफ़एल कंपनी के प्रमोटर वधावन परिवार को महाराष्ट्र के महाबलेश्वर स्थित अपने फ़ॉर्महाउस पर जाने की अनुमति देने का मुद्दा उठाना क्या बीजेपी के लिए उलटा पड़ रहा है? क्योंकि इस मुद्दे पर राजनीति गरमाने लगी है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह मुद्दा उठाकर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की थी लेकिन कांग्रेस ने इस मामले में जो आरोप लगाए हैं, वे चौंकाने वाले हैं।