मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इज़ाफा हो रहा है और इस बीच राज्य सरकार ने इस बीमारी से लड़ने के लिए एक नया पैटर्न तैयार किया है। शनिवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर रहे थे उस समय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस पैटर्न के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु उनसे साझा भी किये थे। महाराष्ट्र सरकार के इस नए पैटर्न के मुताबिक़ कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए राज्य को तीन भागों- रेड, ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन नाम से बाँटा गया है। रेड ज़ोन में उन क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा जहाँ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 से अधिक है। ऑरेंज ज़ोन में वे क्षेत्र आएँगे जहाँ मरीजों की संख्या 15 तक है तथा ग्रीन ज़ोन वे क्षेत्र रहेंगे जहाँ अब तक एक भी कोरोना का मामला नहीं आया है।