वारदात गंभीर थी लेकिन उसमें अचानक ही किसी फ़िल्मी कहानी जैसा मोड़ आ गया। पिछले दिनों जब देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटों से भरी एक एसयूवी मिली तो चिंता की रेखाएँ हर तरफ़ दिखी थीं। लेकिन इससे पहले कि पुलिस मामले की तह तक पहुँच पाती उस एसयूवी के मालिक की मौत ने इस कथा के रहस्य को काफ़ी गहरा दिया है। उस एसयूवी को वहाँ खड़ा करने का मक़सद क्या था और यह काम किसने किया, पुलिस के लिए इसे पता करने का काम अब और कठिन हो जाएगा।
मुकेश अंबानी केस: ऐसी ही वारदात अनिल अंबानी के साथ हुई थी!
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 10 Mar, 2021

पिछले दिनों जब देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटों से भरी एक एसयूवी मिली तो चिंता की रेखाएँ हर तरफ़ दिखी थीं। 12 साल पहले मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी के साथ भी ऐसी ही घटना हुई थी।
लेकिन इस मामले का घटनाक्रम वारदात की याद दिला देता है जो 12 साल पहले मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी के साथ हुई थी। बेशक दोनों अलग-अलग और अलग तरह की घटनाएँ हैं लेकिन वारदात के बाद के घटनाक्रम में कुछ समानताएँ भी हैं। इसीलिए उसे याद करना भी ज़रूरी है।