केंद्रीय चुनाव आयोग से उद्धव ठाकरे गुट को बहुत बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने शिवसेना पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह धनुष बाण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना को दे दिया है। चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद शिंदे गुट की शिवसेना ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। चुनाव आयोग के इस फैसले पर उद्धव ठाकरे शिवसेना गुट की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। शिवसेना प्रवक्ता और लोकसभा सांसद अरविंद सावंत का कहना है कि हम पहले इस फैसले के ऑर्डर की कॉपी का इंतजार कर रहे हैं उसके बाद ही इस पर कोई दूसरा विचार होगा।
शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह पर एकनाथ शिंदे गुट का हक: चुनाव आयोग
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 17 Feb, 2023

चुनाव आयोग ने शिवसेना पार्टी के नाम और पार्टी के चुनाव चिन्ह धनुष बाण पर फैसला सुनाते हुए कहा है कि तमाम साक्ष्यों और सबूतों के आधार पर यह तय होता है कि शिवसेना के असली मालिकाना हक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास है।