केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह धनुष बाण एकनाथ शिंदे गुट को देने के बाद महाराष्ट्र की सियासत अब और गरमा गई है। चुनाव आयोग पर उद्धव ठाकरे ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शनिवार को ठाकरे ने अपने निवास स्थान पर पार्टी के सांसदों, विधायकों के साथ-साथ प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई थी जिसमें उनको संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमारी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह चोरों को दे दिया है। मेरा चोरों से आह्वान है कि अगर आप में हिम्मत है तो चुनाव मैदान में उतरकर दिखाइए।