केंद्रीय चुनाव आयोग के फैसले के बाद महाराष्ट्र की सियासत में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। सोमवार को एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों ने महाराष्ट्र विधान भवन में मौजूद शिवसेना के पार्टी दफ्तर पर कब्जा कर लिया। वैसे यह कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे कि एकनाथ शिंदे गुट अब शिवसेना से जुड़े सभी पर कब्जा करने की कोशिश करेगा। विधान भवन में पार्टी के दफ्तर पर हुए कब्जे के बाद उद्धव ठाकरे ने शिवसेना भवन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत की और आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया।