टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में चेतन शर्मा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बारे में कई खुलासे किए थे जिसके बाद बीसीसीआई पर उन्हें हटाने के लिए काफी दबाव बन रहा था। सूत्रों का कहना है कि चेतन शर्मा ने अपना इस्तीफ़ा बीसीसीआई के सचिव जय शाह को शुक्रवार सुबह भेजा था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
स्टिंग ऑपरेशन: BCCI के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा का इस्तीफा
- खेल
- |
- |
- 17 Feb, 2023

टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा को अपना बड़बोलापन उस समय भारी पड़ गया जब वह एक न्यूज़ चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में खिलाड़ियों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते हुए फंस गए।
चेतन शर्मा ने एक न्यूज़ चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में खिलाड़ियों के चयन और फिटनेस समेत अंदरूनी बातों का ज़िक्र किया था जिसके बाद बीसीसीआई की क्रिकेट जगत में काफी किरकिरी हुई थी। सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई चेतन शर्मा के इस खुलासे के बाद काफी शर्मिंदगी महसूस कर रही थी। चेतन शर्मा को इसी साल जनवरी 2023 में दोबारा बीसीसीआई ने चीफ़ सिलेक्टर बनाया था।