लॉकडाउन का चौथा चरण ख़त्म होने जा रहा है। कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में महाराष्ट्र भी पहली पंक्ति के उन प्रदेशों में शामिल है जिसने सबसे पहले लॉकडाउन की घोषणा की थी। प्रदेश में कोरोना का संकट दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और देश के एक तिहाई से ज़्यादा संक्रमण और उसकी वजह से होने वाली मौत के आँकड़े महाराष्ट्र से ही हैं। 24 मार्च को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 101 थी जो अब 50 हज़ार को पार कर चुकी है। कोरोना को लेकर प्रदेश में राजनीति भी गर्म है।