मुंबई के कई रेलवे प्लेटफ़ॉर्म के बाहर हजारों की संख्या में मजदूरों की कतारें और रेलवे मंत्री पीयूष गोयल का मंगलवार को आया यह बयान कि 'बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज 12.30 बजे तक मज़दूरों को कोई जानकारी नहीं थी। आज 5 बजे तक 74 ट्रेन महाराष्ट्र से रवाना होंगी, पर राज्य सरकार ने 24 ट्रेनों के लिए ही मजदूरों का इंतजाम किया है।' यह दोनों बातें एक बड़े विरोधाभास को दिखाती हैं।
रेल राजनीति: कौन झूठ बोल रहा है - पीयूष गोयल या उद्धव ठाकरे?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 27 May, 2020

कोरोना महामारी के संकट के दौरान जब लाखों श्रमिक महानगरों को छोड़कर जा रहे हैं, ऐसे में रेल को लेकर केंद्र व राज्य सरकारों के बीच हो रही राजनीति बेहद दुखद है।
कौन झूठ बोल रहा है? क्या हमारे देश में राजनेता महामारी या संकट के दौर में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं? वह भी ऐसे वक्त में जब देश दुनिया के सबसे भयावह विस्थापन से गुजर रहा है। लाखों परिवार अपनी जान बचाने के लिए उन शहरों को छोड़ अपने गांवों की तरफ पलायन कर रहे हैं, जहां वे कभी जीवन के नए ख्वाब और आशाएं लेकर आये थे।