क्या मुंबई से लॉकडाउन हटाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से महाराष्ट्र सरकार पर दबाव डाला जा रहा है? क्या केंद्र सरकार दिल्ली की तरह मुंबई शहर को भी खोलकर मास्टर स्ट्रोक खेलने का श्रेय लेना चाहती है? महाराष्ट्र में लॉकडाउन 5.0 कैसा होगा, इसे लेकर गठित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की टीम का तो यही कहना है कि केंद्र की तरफ से दबाव है लेकिन राज्य सरकार हाल-फिलहाल किसी जल्दबाजी में नहीं है।