अजित पवार के साथ महाराष्ट्र में शिंदे की शिवसेना व बीजेपी सरकार में शामिल छगन भुजबल ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर हमला किया है। उन्होंने बीड रैली में शरद पवार पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का उपयोग करके बीजेपी के साथ बातचीत करने और बाद में पीछे हटने का आरोप लगाया।
शरद पवार ने वरिष्ठ नेताओं को बीजेपी से बात करने को कहा था: छगन भुजबल
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 28 Aug, 2023
एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर उनके सबसे क़रीबी लोगों में से एक रहे छगन भुजबल ने अब उन पर बड़ा आरोप लगाया है। जानिए उन्होंने पवार और बीजेपी के बीच संबंध को लेकर क्या कहा।

बीड में रविवार को हुई रैली में शरद पवार पर हमला करने में वालों में छगन भुजबल ही सबसे मुखर रहे। भुजबल को शरद पवार का विश्वासपात्र और सबसे क़रीबियों में से एक माना जाता रहा था। उन्होंने बीड रैली में कहा, 'मैं आपसे 2014 से आज तक की घटनाओं के बारे में पूछना चाहता हूं। आपने अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, जयंत पाटिल को दिल्ली जाने को कहा। चर्चा करें और मंत्री पद के साथ-साथ विधायक और सांसद की सीटें भी मांगें। यहाँ तक कि जयंत पाटिल भी उस सूची में थे। अब क्या हुआ?'