आख़िरकार बीजेपी ने महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनाने का फ़ैसला किया है। देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं ने शाम को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाक़ात के बाद यह बात साफ़ कर दी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने इसकी घोषणा की। इसके साथ ही पाटिल ने कहा कि शिवसेना चाहे तो एनसीपी-कांग्रेस के साथ सरकार बना सकती है। राज्यपाल ने शनिवार को ही बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता दिया था।
आख़िरकार बीजेपी ने माना, महाराष्ट्र में सरकार बनाने में सक्षम नहीं
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 10 Nov, 2019
आख़िरकार बीजेपी ने महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनाने का फ़ैसला किया है। देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं ने शाम को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाक़ात के बाद यह बात साफ़ कर दी।

राज्यपाल से मुलाक़ात से पहले इस संबंध में रविवार को बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई थी। चुनाव नतीजे आने के 17 दिन बाद बीजेपी यह तय नहीं कर पाई थी कि वह सरकार बनाएगी या नहीं। बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना के सरकार में शामिल नहीं होने के फ़ैसले के बाद बीजेपी के लिए यह मुश्किल आई है। यही कारण है कि चुनाव नतीजे आने के इतने दिनों बाद भी इस पर फ़ैसला नहीं लिया जा सका था। लेकिन यह संभावना है कि शिवसेना अब एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।