मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दो दलित बच्चों को खुले में शौच करने की वजह से पीट-पीट कर मार डाला गया है। पुलिस ने इसकी पुष्टि कर दी है। इंडियन एक्सप्रेस ने समाचार एजेन्सी पीटीआई के हवाले से यह ख़बर दी है। यह वारदात भावकेडी गाँव की है। पुलिस इंस्पेक्टर आर. एस. धाकड़ ने इसकी पुष्टि की है। 

पुलिस ने 12 साल की उम्र के इन दो बच्चों की पहचान रोशनी और अविनाश के रूप में की है। ये बच्चे पंचायत भवन के सामने ही खुले में शौच कर रहे थे। इस पर कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ कर बुरी तरह पीटा। बाद में उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस इंस्पेक्टर धाकड़ ने कहा है कि मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।