भोपाल की बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अज्ञात फ़ोन से धमकियाँ मिल रही हैं। इसकी रिपोर्ट बुधवार सुबह साध्वी ने भोपाल पुलिस में दर्ज कराई है। धमकियाँ अयोध्या में निर्मित होने वाले राम मंदिर निर्माण कार्य से जुड़े बयानों को लेकर मिलने की बात साध्वी ने अपनी शिकायत में कही है।
राम मंदिर से जुड़े बयानों पर प्रज्ञा ठाकुर को मिलीं धमकियाँ
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 29 Jul, 2020

राम मंदिर से जुड़े बयानों पर भोपाल की बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अज्ञात फ़ोन से धमकियाँ मिल रही हैं। बुधवार सुबह साध्वी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर निर्माण का कार्य पाँच अगस्त से शुरू होने जा रहा है। राम मंदिर निर्माण प्रक्रिया के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जाएँगे। यूपी की सरकार इस आयोजन को लेकर पूरी शिद्दत से जुटी हुई है।