मध्य प्रदेश में कोरोना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर उनके कैबिनेट सहयोगियों और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तक को अपनी चपेट में ले लिया है। सबसे पहले मंत्री अरविंद भदौरिया संक्रमित हुए थे, उसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान और फिर बुधवार को कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।