मध्य प्रदेश में कोरोना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर उनके कैबिनेट सहयोगियों और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तक को अपनी चपेट में ले लिया है। सबसे पहले मंत्री अरविंद भदौरिया संक्रमित हुए थे, उसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान और फिर बुधवार को कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
मध्य प्रदेश: सीएम, तीन मंत्रियों के बाद अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी कोरोना से संक्रमित
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 29 Jul, 2020

मध्य प्रदेश में कोरोना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर उनके कैबिनेट सहयोगियों और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तक को अपनी चपेट में ले लिया है।
सिलावट के बाद बुधवार को ही राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल और उनके ड्राइवर की भी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई और अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
चिंताजनक बात यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद भी काबीना के अधिकांश सहयोगी मंत्री, बीजेपी संगठन के नेता-कार्यकर्ता और अफ़सरान क्वारेंटीन नहीं हुए हैं। अनेक मंत्रीगण और अफ़सर बैठकें ले रहे हैं।