मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर की एकछत्र नेता और लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन उर्फ ताई ‘राज’ का अंततः दुखद ‘अंत’ हो गया। अटल-आडवाणी और कुशाभाऊ ठाकरे और विजयाराजे सिंधिया जैसे धुरंधर लीडरानों के साथ पार्टी खड़ी करने वाली ताई (मध्य प्रदेश के राजनीतिक हलकों में सुमित्रा महाजन को इसी नाम से बुलाया जाता है) ने टिकट की बाट जोहकर थक जाने के बाद शुक्रवार को एलान कर दिया कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी।