मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन में गुरूवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को ट्रेक्टर से कुचल डाला गया। प्रतिमा नहीं टूटी तो सब्बलों और पत्थरों से उसे तोड़ा गया। पूरे बवाल में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। संबंधित थाने के एसएचओ भीम सिंह देवड़ा को संस्पेंड कर दिया गया है। घटना को लेकर प्रशासन ने भीम आर्मी से जुड़े लोगों पर आरोप लगाए हैं। प्रशासन का कहना है कि इस घटना में भीम आर्मी के नेता शामिल हैं।
उज्जैन में सरदार पटेल की प्रतिमा को ट्रैक्टर से रौंदा, दलित-पाटीदार आमने-सामने
- मध्य प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के गृह क्षेत्र में गुरुवार को दलितों ने सरदार पटेल की प्रतिमा को ट्रैक्टर से रौंद डाला। ये लोग वहां पर आंबेडकर की मूर्ति लगाने की मांग बहुत दिनों से कर रहे थे। इस घटना को लेकर वहां काफी बवाल हुआ है।
