क्या कोई इस हद तक गिर सकता है कि किसी व्यक्ति पर न सिर्फ़ पेशाब करे, बल्कि उसका वीडियो भी बनवाए? सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है। उसमें कहा जा रहा है कि उच्च जाति का शख्स एक आदिवासी पर पेशाब कर रहा है। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि आरोपी बीजेपी से जुड़ा है। सोशल मीडिया यूज़र आरोपी के ख़िलाफ़ सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।