क्या कोई इस हद तक गिर सकता है कि किसी व्यक्ति पर न सिर्फ़ पेशाब करे, बल्कि उसका वीडियो भी बनवाए? सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है। उसमें कहा जा रहा है कि उच्च जाति का शख्स एक आदिवासी पर पेशाब कर रहा है। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि आरोपी बीजेपी से जुड़ा है। सोशल मीडिया यूज़र आरोपी के ख़िलाफ़ सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।
शर्मनाक! दबंग ने आदिवासी पर पेशाब कर वीडियो बनाया; बीजेपी निशाने पर क्यों?
- मध्य प्रदेश
- |
- 4 Jul, 2023
दबंगों द्वारा दलित-आदिवासियों का उत्पीड़न के मामले तो लगातार आते रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में एक मामला मानवता को शर्मसार करने वाला आया है। जानिए आख़िर बीजेपी पर लोग ऊंगली क्यों उठा रहे हैं।

ट्विटर यूज़रों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टैग कर मांग की है कि आरोपी के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। हालाँकि कुछ लोग संदेह जता रहे हैं कि ऐसी कुछ कार्रवाई होगी। ट्विटर पर वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि उनके संज्ञान में एक वीडियो सामने आया है और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।