मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अगला ठिकाना ‘साउथ’ होगा। इस बात के संकेत स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने दिये हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने और मोहन यादव को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद से शिवराज सिंह चौहान के राजनीतिक भविष्य को लेकर सवालों की गूंज राजनीतिक हलकों में हो रही है।