मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार मंत्रिमंडल का पहला विस्तार सोमवार 25 दिसंबर को हो गया। मंत्रिमंडल में शिवराज सरकार में लंबे समय तक स्थान पाते रहे ज्यादातर चेहरों को जगह नहीं मिल सकी। उधर ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी 3 ही समर्थक विधायकों को मंत्री बनाया गया। सीएम डॉ. मोहन यादव और दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल राजभवन में मौजूद रहे।