मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार मंत्रिमंडल का पहला विस्तार सोमवार 25 दिसंबर को हो गया। मंत्रिमंडल में शिवराज सरकार में लंबे समय तक स्थान पाते रहे ज्यादातर चेहरों को जगह नहीं मिल सकी। उधर ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी 3 ही समर्थक विधायकों को मंत्री बनाया गया। सीएम डॉ. मोहन यादव और दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल राजभवन में मौजूद रहे।
मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार, शिवराज के ज्यादातर सहयोगी बाहर
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 25 Dec, 2023

मध्य प्रदेश की मोहन यादव कैबिनेट के विस्तार में शिवराज की चली या फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया की? जानिए, किनके खेमे के कितने मंत्री बने।
मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में मोहन यादव ने 18 चेहरों को मंत्री, 6 को स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 4 को राज्यमंत्री के तौर पर स्थान दिया गया है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने राजभवन में आयोजित सादे समारोह में मोहन यादव मंत्रिमंडल के नये सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पहली बार की एक महिला विधायक को मंत्री बनने का अवसर मिला है। अधिकांश चेहरे नये हैं। कुछ की लंबे समय के बाद मंत्रिमंडल में वापसी हुई है या उन्हें बार-बार विधायक होने के बाद भी पहली बार जगह मिली है। मोहन यादव सरकार में अब 7 मंत्री सामान्य वर्ग से, 12 ओबीसी से, 5 एसटी से और 4 एससी वर्ग से हैं।