संगीत सिखाने वाले भोपाल के प्रसिद्ध ध्रुपद संस्थान के दो गुरूओं और सगे भाइयों रमाकांत और अखिलेश गुंडेचा पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। इन दोनों भाइयों को 2012 में पद्म श्री और 2017 में संगीत नाटक अकादमी अवार्ड मिल चुका है। ध्रुपद संस्थान का काफी नाम है और इसे यूनेस्को की एक समिति द्वारा भी मान्यता मिली है।