महात्मा गाँधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को हाल ही में देशभक्त बताकर ‘महिमा मंडित’ करने वाली बीजेपी नेत्री और भोपाल लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है, ‘हमारी सरकार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक सुनील जोशी हत्याकांड की फ़ाइल एक बार फिर खोलेगी।’ प्रज्ञा सिंह इस हत्याकांड में आरोपी रही हैं।