मध्य प्रदेश के साधुओं की तीखी आपत्ति और धमकी के बाद भारतीय रेल ने भगवा रंग और रूद्राक्ष से तौबा कर ली। रेलवे के इस क़दम से मध्य प्रदेश का साधु समाज संतुष्ट हो गया है।
साधुओं की धमकी के बाद रेलवे ने वेटरों की 'भगवा रंग-रूद्राक्ष वेशभूषा' हटाई
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 23 Nov, 2021

रामायण सर्किट स्पेशल ट्रेन में वेटर के ड्रेस कोड को लेकर साधु-संत ग़ुस्से में क्यों थे? जानिए, ट्रेन को बंद करने की धमकी देने के बाद रेलवे ने क्या प्रतिक्रिया दी।
भारतीय रेल ने हाल ही में ‘रामायण सर्किट स्पेशल ट्रेन’ चलाई है। दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलाई गई इस ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या है। अयोध्या से धार्मिक यात्रा शुरू होती है और ट्रेन का आख़िरी स्टॉप रामेश्वरम है। कुल 17 दिनों में श्रद्धालुओं को यह ट्रेन रेल के साथ सड़क मार्ग को जोड़ते हुए 7500 किलोमीटर की धार्मिक यात्रा करवा रही है।
जोर-शोर से शुरू हुई ट्रेन सुविधाओं से जुड़े एक वीडियो के वायरल होने के बाद से विवादों में बनी हुई है। शानदार सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में वेटर्स की पोषाक पर तीखी आपत्तियाँ उठाई गईं।