प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी को 'मूर्खों का सरदार' कहा है। पहले भी वह राहुल पर विवादास्पद टिप्पणी कर चुके हैं। उनकी पार्टी और अन्य नेता तो उन्हें लगातार 'पप्पू' कहकर तंज कसते रहे हैं। कांग्रेस आरोप लगाती रही है कि बीजेपी राहुल की छवि को ख़राब करने के लिए करोड़ों रुपये ख़र्च करती है। अब पीएम मोदी ने राहुल गांधी के एक बयान को लेकर मध्य प्रदेश में ताज़ा टिप्पणी की है और राहुल की छवि पर फिर से हमला किया है। वह भी तब जब राहुल गांधी की छवि भारत जोड़ो यात्रा के बाद से एक मज़बूत और गंभीर नेता के तौर पर उभरी है!
राहुल कांग्रेस के 'महाज्ञानी', 'मूर्खों का सरदार': पीएम मोदी
- मध्य प्रदेश
- |
- 14 Nov, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है। जानिए, आख़िर उनको उन्होंने 'मूर्खों का सरदार' क्यों कहा?

राहुल गांधी ने सोमवार को एक रैली के दौरान कहा था कि लोगों की जेब में मोबाइल फोन मेड इन चाइना हैं और उन्हें मेड इन मध्य प्रदेश होना चाहिए। इस बयान के संदर्भ में पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा, "कांग्रेस के एक 'महाज्ञानी' ने कल कहा कि भारत के लोगों के पास 'मेड इन चाइना' फोन हैं... मूर्खों के सरदार... वे किस दुनिया में रहते हैं। उन्हें अपने देश की प्रगति न देखने की बीमारी है। भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया है।'