मध्य प्रदेश में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) का बड़ा पैरोकार कौन? बीजेपी और कांग्रेस के बीच स्वयं को ओबीसी का बड़ा हितैषी साबित करने के लिये मची होड़, दावे-प्रतिदावे, आरोप एवं प्रत्यारोप की सियासत ने रविवार को जमकर तूल पकड़ लिया। वरिष्ठ वकील और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने सत्तारूढ़ दल की ओर से लगाये जा रहे तमाम आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राज्य के नगरीय आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को 10 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेज दिया। तन्खा ने तीन दिनों में माफी मांगने का अल्टीमेटम अपने नोटिस में तीनों को दिया है।
एमपी: बीजेपी-कांग्रेस में ख़ुद को ओबीसी का बड़ा हितैषी साबित करने की होड़
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 29 Mar, 2025

बीजेपी और कांग्रेस के बीच स्वयं को ओबीसी का बड़ा हितैषी साबित करने के लिये होड़ मची हुई है। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा की ओर से मानहानि का नोटिस भेजे जाने के बाद यह मामला तूल पकड़ गया है।
पिछले सप्ताह भर से राज्यसभा सदस्य तन्खा और सत्तारूढ़ दल बीजेपी के बीच पंचायत चुनावों को लेकर राजनीति गर्माई हुई है।
मध्य प्रदेश में पंचायत चुनावों की घोषणा के बाद कांग्रेस कोर्ट पहुंची हुई है। पंचायत सीटों के रोटेशन, परिसीमन और राज्य सरकार के अध्यादेश को चुनौती देते हुए याचिका लगाई गई है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने पिछले सप्ताह कांग्रेस की याचिका को खारिज कर दिया था।