गायों की तस्करी, उन्हें मार दिए जाने और गोवंश की भूख-प्यास व बीमारी से मौत के ज़िम्मेदारों को सलाखों के पीछे डालने की वकालत करने वाली बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में 200 से ज़्यादा गायों की दर्दनाक मौतों से जुड़े मामले में लीपापोती के आरोप लग रहे हैं। भोपाल के पास बड़ी संख्या में गायों की मौतों के सनसनीखेज खुलासे के बावजूद आरोपी बीजेपी नेता की गिरफ्तारी नहीं की गई है।