गायों की तस्करी, उन्हें मार दिए जाने और गोवंश की भूख-प्यास व बीमारी से मौत के ज़िम्मेदारों को सलाखों के पीछे डालने की वकालत करने वाली बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में 200 से ज़्यादा गायों की दर्दनाक मौतों से जुड़े मामले में लीपापोती के आरोप लग रहे हैं। भोपाल के पास बड़ी संख्या में गायों की मौतों के सनसनीखेज खुलासे के बावजूद आरोपी बीजेपी नेता की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
एमपी: गायों की मौत की आरोपी भाजपा नेता की गिरफ्तारी क्यों नहीं?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 31 Jan, 2022

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि गोशाला का संचालन करने वाली भाजपा नेता के तार विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े हुए हैं, लिहाजा पूरे मामले में लीपापोती हो रही है।
भोपाल से लगी ज़िले की बैरसिया तहसील में रविवार को बड़ी संख्या में गायों की मौत पर बवाल की सूचना आयी थी। भोपाल कलेक्टर अविनाश लावनिया दल-बल के साथ मौक़े पर पहुँचे थे। कलेक्टर ने बैरसिया के बसई में एक निजी गोशाला और इसके आसपास खुले मैदान एवं खेतों में गायों के बड़ी संख्या में शव और कंकाल पड़े होना पाया था। इस गोशाला का संचालन भाजपा की पुरानी नेता निर्मला देवी शांडिल्य करती हैं।