मध्य प्रदेश से शर्मसार करने वाली तालिबानी ‘सज़ा’ की तसवीर सामने आयी है। घटनाक्रम गुना जिले के नानाखेड़ी क्षेत्र का है। अजय धाकड़ (30 वर्ष) के घर पर उसके सामने रहने वाले साहू परिवार के लोगों ने शुक्रवार को धावा बोल दिया।