अंधविश्वास किस हद तक लोगों को क्रूर बना सकता है और ईश्वर को खुश करने के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं, इसकी एक मिसाल मध्य प्रदेश में मिली है।
दमोह में लड़कियों को नग्न कर घुमाया, एनसीपीसीआर ने माँगी रिपोर्ट
- मध्य प्रदेश
- |
- 7 Sep, 2021
सूखा प्रभावित दमोह के एक गाँव में बारिश के लिए ईश्वर को खुश करने के लिए छह लड़कियों को नग्न कर घुमाया गया है। एनसीपीसीआर ने मामले का संज्ञान लेते हुए इस पर रिपोर्ट माँगी है।
मध्य प्रदेश के दमोह के एक सूखा प्रभावित गाँव में कम से कम छह नाबालिग लड़कियों को नग्न कर घुमाया गया। यह एक धार्मिक रिवाज के तहत किया गया और आयोजकों का मानना है कि इससे ईश्वर खुश हो जाएंगे और बारिश होगी।
यह दमोह ज़िला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर बनिया गाँव में हुआ है। यह बुन्देलखंड का इलाक़ा है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग यानी नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट्स (एनसीपीसीआर) ने इसका संज्ञान लेते हुए ज़िला अधिकारी से इस पर विस्तृत रिपोर्ट माँगी है।