प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर दौरे के दरमियान सोमवार को ‘भूल सुधार’ की। मध्य प्रदेश को 19 हजार करोड़ रुपयों से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देने के लिए पहुंचे मोदी ने अपने 28 मिनट के भाषण में दो बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लिया और कांग्रेस के नाम का उल्लेख महज एक बार किया। हालांकि नाम लिए बगैर कांग्रेस को उन्होंने जमकर कोसा।