प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर दौरे के दरमियान सोमवार को ‘भूल सुधार’ की। मध्य प्रदेश को 19 हजार करोड़ रुपयों से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देने के लिए पहुंचे मोदी ने अपने 28 मिनट के भाषण में दो बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लिया और कांग्रेस के नाम का उल्लेख महज एक बार किया। हालांकि नाम लिए बगैर कांग्रेस को उन्होंने जमकर कोसा।
ग्वालियर में पीएम मोदी कांग्रेस का नाम बार-बार लेने से क्यों बचे?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 2 Oct, 2023

भोपाल में अपने भाषण में कांग्रेस का नाम 44 बार लेने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर में उसका नाम लेने से बचते क्यों दिखे? जानिए, उन्होंने भाषण में क्या-क्या कहा।
मोदी का पिछले 6 महीने में मध्य प्रदेश का यह आठवां दौरा था। वे 5 अक्टूबर को फिर से मध्य प्रदेश आने वाले हैं। इस दिन वे जबलपुर और छतरपुर में ‘विकास कार्यों’ की आधारशिला एवं लोकार्पण के साथ ही चुनावी सभाएं भी लेंगे।
मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव निकट हैं। मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनावों की तारीखों का एलान अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में संभावित है। चुनावों की तारीखों की घोषणा होते ही चुनाव आचार संहिता लागू हो जाना है, लिहाजा इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव वाले सूबों में नित-नई परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर रहे हैं।
इसी क्रम में वे 2 अक्टूबर यानी सोमवार को ग्वालियर पहुंचे थे। ग्वालियर मेला ग्राउंड पर सभा मंच से रिमोट के जरिये उन्होंने 19 हजार 260 करोड़ रुपयों की लागत वाली परियोजनाओं का शिलन्यास एवं लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में करीब साढ़े ग्यारह हजार करोड़ की लागत वाली दिल्ली-वड़ोदरा एक्सप्रेस वे को भी उन्होंने राष्ट्र को समर्पित किया।