लोकसभा चुनाव के ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी के ‘आपरेशन लोटस’ के अंतर्गत बीजेपी की मध्यप्रदेश इकाई ने कांग्रेस को जोरदार झटका दिया। बीजेपी ने कांग्रेस के चेहरों को अपने साथ मिलाकर ‘दोहरी चोट’ दी। गांधी परिवार के करीबी सुरेश पचौरी को तोड़ने के अलावा भाजपा जिन कांग्रेसियों को अपने साथ कर लिया, उसमें दो पूर्व विधायक ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति 286 करोड़ रुपयों से ज्यादा की है।