मध्य प्रदेश के सतना जिले से गायों की दुर्दशा की बेहद खौफनाक तस्वीर सामने आयी है। मोहन सरकार में राज्यमंत्री प्रतिमा बागड़ी के विधानसभा क्षेत्र में कुछ ग्रामीणों ने दर्जन भर के करीब गायों को उफनती नदी में धकेल दिया। घटना का वीडियो वायरल हुआ है। मामला सामने आते ही राज्य सरकार ने पूरे मामले की जांच और आरोपियों के धरपकड़ के निर्देश दिये। घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।