मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम ज़िले में एक चर्च में आग लगाने की घटना घटी है। चर्च की दीवारों को बदरंग कर दिया गया। दीवार पर 'राम' लिखा हुआ पाया गया है। पुलिस ने कहा है कि घटना को अंजाम देने वालों की पहचान नहीं हो पाई है।
मध्य प्रदेश: चर्च में आग लगाई, दीवारों पर 'राम' लिखा
- मध्य प्रदेश
- |
- 13 Feb, 2023
मध्य प्रदेश में चर्च को निशाना क्यों बनाया गया? राज्य के नर्मदापुरम ज़िले में एक चर्च में तोड़फोड़ करने वाले कौन?

नर्मदापुरम जिले के आदिवासी बहुल सुखतवा ब्लॉक के चौकीपुरा गांव की घटना है। यह घटना रविवार को तब सामने आयी जब स्थानीय लोगों ने ईसाई प्रार्थना कक्ष के अंदर जले हुए फर्नीचर, आग के धुएं से काली हुई दीवारें और दीवार पर 'राम' लिखा हुआ देखा। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करने की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।