loader
आरोपी पंकज अतुलकर पुलिस की गिरफ्त में

सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस को मर्डर की धमकी देने वाला एमपी में गिरफ़्तार

मध्य प्रदेश के बैतूल में मंगलवार को भीमसेना के प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर को पकड़ा गया है। अतुलकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एससी-एसटी तबके के लिए आरक्षण को लेकर दिए फैसले का विरोध जताते हुए सोमवार को एक पोस्ट की थी।
पंकज ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के परिप्रेक्ष्य में हमारे महान क्रांतिकारियों ने जिस प्रकार अंग्रेजों और अंग्रेजों के गुलामों को बंदूक, फरसे और अन्य हथियारों से मारा था, उसी प्रकार मैं पंकज अतुलकर भी आह्वान करता हूं कि मुझे मौका मिला तो सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड़, जिसने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को गुलाम बनाने का फैसला सुनाया है और संविधान का भी उल्लंघन किया है. ऐसे कुटिल मानसिकता वाले सामंतवादी धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ को मार गिराऊंगा, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को कीड़े-मकोड़े के जीवन का सामना न करना पड़े. आप सभी से अपील है कि समाज के लिए लड़ते रहें.’
ताजा ख़बरें
पंकज की पोस्ट से हंगामा खड़ा हो गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी. पोस्ट करने वाले की पहचान पंकज अतुलकर के रूप में हुई थी. मप्र के बैतूल का निवासी होने की बात सामने आयी थी. पंकज ने सोमवार 5 अगस्त को सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. मप्र पुलिस ने 6 अगस्त को उसे पकड़ लिया. पकड़ने के बाद कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगी गई थी. कोर्ट ने पंकज को 20 अगस्त तक ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है.
कोई मलाल नहीं पंकज कोः पंकज ने गिरफ्तारी से पहले इस पोस्ट को लेकर मीडिया के सामने अपनी सफाई में कहा, ‘मैंने कोई धमकी नहीं दी है। मेरा व्यक्तव्य साफ-साफ है कि जो महान क्रांतिकारी हुए हैं, उन्होंने जैसे भारत को आजादी दिलाई थी, उसी तारतम्य में मैंने गुलाम बनाने वाले को ऐसा किया जा सकता है, कहा है। इसे धमकी नहीं कहा जा सकता.

पोस्ट पर 68 लाइक-27 कमेंट

भीम सेना के प्रदेश प्रभारी पकंज अतुलकर की पोस्ट पर 27 लोगों ने कमेंट किए हैं, जबकि 83 लोगों ने इसे फॉरवर्ड और 68 ने लाइक किया था. इसी के बाद पंकज के  खिलाफ बैतूल गंज थाने में FIR दर्ज की गई थी. यहां यह भी बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त को इस बारे में फैसला सुनाया था. अदालत ने 20 साल पुराना अपना ही फैसला पलटा है. फ़ैसले में कोर्ट ने कहा था, ‘अनुसूचित जातियां खुद में एक समूह हैं, इसमें शामिल जातियों के आधार पर और बंटवारा नहीं किया जा सकता.’
कोर्ट ने अपने नए फैसले में राज्यों के लिए जरूरी हिदायत भी दी हैं. कोर्ट ने इन हिदायतों में कहा है कि राज्य सरकारें मनमर्जी से फैसला नहीं कर सकतीं. पहली: अनुसूचित जाति के भीतर किसी एक जाति को 100% कोटा नहीं दे सकतीं।
मध्य प्रदेश से और खबरें
दूसरी: अनुसूचित जाति में शामिल किसी जाति का कोटा तय करने से पहले उसकी हिस्सेदारी का पुख्ता डेटा होना चाहिए। फैसला सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की संविधान पीठ का है। इसमें कहा गया कि अनुसूचित जाति को उसमें शामिल जातियों के आधार पर बांटना संविधान के अनुच्छेद-341 के खिलाफ नहीं है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें