सीधी में भाजपा नेता द्वारा आदिवासी के सिर पर पेशाब करने और आदिवासियों पर कथित अन्याय-अत्याचार की घटनाओं के सिलसिलेवार वीडियो वायरल होने के बीच झाबुआ से शर्मनाक घटना सामने आयी है। झाबुआ में कन्याओं के आदिवासी होस्टल में औचक निरीक्षण के दौरान नाबालिग बच्चियों को बेड टच और बेहूदा सवाल करने वाले डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार झा के खिलाफ मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे एफआईआर दर्ज की गई है। इंदौर कमिश्नर ने झा को मुअत्तल भी किया है।
MP: नाबालिग आदिवासी बच्चियों को बैड टच करने वाला डिप्टी डीएम सस्पेंड, FIR
- मध्य प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
मध्य प्रदेश में सरकार आदिवासी मामलों को लेकर अब काफी सतर्क हो गई है। सीधी में आदिवासी युवक पर भाजपा नेता के पेशाब करने का मामला किसी न किसी वजह से अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है। इस वजह से अब हर घटना पर कार्रवाई हो रही है। अब झाबुआ जिले में कार्रवाई हुई है।
