पता चला है कि आरोपी युवक आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। अड़ीबाजी और लूटपाट की वारदातें करते हैं। उन पर पहले से भी कुछ मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आयी है। मामला चार-पांच दिन पुराना है। आरोपियों ने बृजेश को नंगा कर पीटने के दौरान के वीडियो बना लिए थे। बाद में वायरल किए। बृजेश पहले पुलिस के पास नहीं पहुंचा था। ऐसा माना जा रहा है कि बदनामी के भय से बृजेश पुलिस में जाने से बचता रहा। खैर, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी। मामला दर्ज हुआ।