मध्य प्रदेश के कद्दावर एवं चर्चित भाजपा नेता और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेहद करीबियों में शुमार होने वाले नरोत्तम मिश्रा के बेटे के ग्वालियर स्थित रिसार्ट पर सीजीएसटी ने रेड की है। अब तक की खबरों के अनुसार रिसार्ट द्वारा ढाई करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ में आ गयी है। इस मामले के मद्देनजर सीजीएसटी द्वारा मिश्रा के अन्य संस्थानों को भी निगरानी में लेने की खबरें सामने आयी हैं।