मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनावों के नतीजे मंगलवार को आ गए। दो विधानसभा सीटों पर दल-बदलुओं ने बीजेपी की इज्जत बचा ली। खंडवा लोकसभा सीट पर भी बीजेपी की जीत का अंतर पौने तीन लाख वोटों से घटकर 82 हजार पर सिमट गया।
उपचुनाव: मध्य प्रदेश में दल-बदलुओं ने बचाई बीजेपी की इज्जत
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 3 Nov, 2021

मध्य प्रदेश के उपचुनाव में बीजेपी ने दूसरे दलों के नेताओं के दम पर दो सीटें जीतीं और खंडवा सीट पर जीत का अंतर भी घट गया।
चौहान ने बहाया पसीना
मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा सीट के अलावा निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर, अलीराजपुर जिले की जोबट और सतना जिले की रैगांव विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे। पूरे चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर पसीना बहाया। चौहान ने 50 से ज्यादा बड़ी सभाएं और रोड शो किए।
शिवराज काबीना के दो से लेकर आधा दर्जन तक सदस्यों को उपचुनाव वाले क्षेत्रों की अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गईं। मंत्री उपचुनाव वाले क्षेत्रों में पूरे समय डेरा डाले रहे। पूरी बीजेपी जुटी रही।