मध्य प्रदेश के मंत्री से एफ़आईआर की धमकी मिलने के बाद देश के जाने-माने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने मंगलसूत्र का विज्ञापन सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्ट्राग्राम से हटा लिया। इसके साथ ही मुखर्जी के ग्रुप ने खेद भी जता दिया है कि विज्ञापन से यदि वर्ग विशेष को ठेस पहुँची है तो इसका ग्रुप को दुःख है।
एफ़आईआर की धमकी के बाद सब्यसाची ने ‘मंगलसूत्र’ विज्ञापन हटाया
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 1 Nov, 2021

डाबर और फैबइंडिया के बाद अब सब्यसाची मुखर्जी ने मंगलसूत्र का विज्ञापन वापस ले लिया है। जानिए आख़िर क्या थी इस पर आपत्ति।
मुखर्जी के विज्ञापन पर बवाल हो रहा था। कई सूबों से विज्ञापन के ख़िलाफ़ आवाज़ उठ रही थी। हिन्दू संगठनों ने गहरा ऐतराज़ जताते हुए विज्ञापन को धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वाला क़रार दिया था। एतराज़ जताने वाले संगठनों का आरोप था कि हिन्दू त्योहारों के समय ‘क्रिएटिविटी’ की आड़ में कुछ लोग जान-बूझकर भावनाओं को आहत करते हैं।
इधर मध्य प्रदेश की सरकार ने विज्ञापन को लेकर न केवल गहरी आपत्ति जताई थी, बल्कि मुखर्जी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।