मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने ‘टिकाऊ बनाम बिकाऊ’ को अपना मुख्य चुनावी हथियार बना रखा है। उपचुनाव के लिए प्रचार अब चरम पर है। तमाम सियासी दांव-पेच के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस छोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी का दामन थाम लेने वाले पूर्व विधायकों पर जोरदार हमला बोला है।