बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार
आगे
बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार
आगे
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
पीछे
मध्य प्रदेश के नव नियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को सीएम पद की शपथ ली। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मोहन यादव के अलावा राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को भी उनके उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। यादव पूर्व शिक्षा मंत्री और मध्य प्रदेश के उज्जैन दक्षिण से तीन बार विधायक रहे हैं। देवड़ा अनुसूचित जाति से हैं, शुक्ला ब्राह्मण चेहरे के रूप में उभरे हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के मंच पर पहुंचते ही भीड़ 'मामा, मामा' के नारे लगाने लगी, जबकि पूरे समारोह में 'मोदी, मोदी' के नारे लगते रहे।
मध्यप्रदेश की नवनिर्वाचित सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 13, 2023
https://t.co/qXt39U5Y1s
शपथ समारोह से पहले मोहन यादव ने भोपाल में एक मंदिर का दौरा किया। उन्होंने शपथ समारोह से पहले पीटीआई से कहा था, 'मैं राजा विक्रमादित्य की नगरी (उज्जैन) से हूं, जो सुशासन के लिए जाने जाते थे। शपथ समारोह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होगा। मैं मोदी जी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और विभिन्न केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्रियों का मध्य प्रदेश की धरती पर स्वागत करता हूं।'
मोहन यादव इससे पहले दो बार विधायक रहे हैं और शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मंत्री रहे थे। वह 2 जुलाई 2020 को ही शिवराज सिंह चौहान सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे।
58 वर्षीय मोहन यादव का राजनीतिक करियर 2013 में विधायक के रूप में उनके पहले चुनाव के साथ शुरू हुआ। इसके बाद 2018 के चुनावों में उन्हें फिर से चुना गया। विधायक की तीसरी जीत हाल ही में संपन्न मध्य प्रदेश चुनाव में हुई। मोहन यादव ने उज्जैन दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार चेतन प्रेमनारायण यादव के खिलाफ 12,941 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर अपनी सीट सफलतापूर्वक बरकरार रखी।
बता दें कि हाल के चुनावों में भाजपा ने 163 सीटों के साथ शानदार जनादेश हासिल किया, जबकि कांग्रेस 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें