मध्य प्रदेश में सरकार चला रही बीजेपी के विधायक राजेश प्रजापति मंगलवार रात को एक डीएम के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। विधायक ने आरोप लगाया कि छतरपुर के डीएम ने उनसे मुलाक़ात नहीं की और दलित होने के कारण उनकी उपेक्षा की जा रही है।
धरने पर बैठे बीजेपी के दलित विधायक, बोले- उपेक्षा कर रहे डीएम
- मध्य प्रदेश
- |
- 10 Nov, 2021
बीजेपी विधायक का आरोप है कि दलित होने के कारण उनकी उपेक्षा की जा रही है, निश्चित रूप से शिवराज सरकार को इस आरोप की जांच करनी चाहिए।

विधायक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर डीएम से मिलने आए थे। लेकिन डीएम कहीं चले गए और वे उनका इंतजार करते रहे। विधायक ने कहा, लौटने के बाद डीएम आरटीओ सहित बाक़ी अफ़सरों, कर्मचारियों से मिलते रहे लेकिन उनसे नहीं मिले। उन्होंने कहा कि डीएम एक दलित विधायक से मिलकर उनकी समस्याओं को नहीं जानना चाहते।